Rajasthan News: कोचिंग सेंटर्स और स्टूडेंट्स का हब माने जानेवाले राजस्थान के कोटा (Kota) में तीन छात्रों (Three students) की कथित खुदकुशी (Suicide) से हड़कंप मच गया है. खबरों के मुताबिक, मरनेवाले छात्रों में 2 बिहार के और एक मध्यप्रदेश का रहनेवाला था. इनकी उम्र 16 से 18 के बीच थी.
ये भी पढ़ें: Single Cigarette Ban: सिगरेट के सिंगल यूज पर बैन की सिफारिश, गुटखे पर भी रोक की बात
बताया जा रहा है कि बिहार के दोनों छात्र एक ही पीजी में रहते थे और अपने-अपने कमरे में पंखे से लटके मिले. इनमें से एक मेडिकल की तो एक इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था. जबकि एक दूसरे पीजी में NEET की तैयारी करनेवाले एक छात्र ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. माना जा रहा है कि पढ़ाई के दबाव में आकर छात्रों ने ये कदम उठाया, हालांकि, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट (Suicide note) नहीं मिला है.