Rajasthan Crime News: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर शव को जला दिया गया है. मामला परिवार के साथ आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.
छह महीने का मासूम बच्चे की भी मौत
इन चार लोगों में एक छह महीने का मासूम बच्चा भी शामिल है. वारदात के दौरान हत्यारे ने धारदार हथियार से गला रेतकर एक परिवार के 4 लोगों की पहले हत्या की गई और फिर इसके बाद सभी को घसीटते हुए घर के आंगन में ले गए, जहां उन शवों को आग के हवाले कर दिया.
सनसनीखेज वारदात को मंगलवार रात 3 बजे अंजाम दिया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सनसनीखेज वारदात को मंगलवार रात 3 बजे अंजाम दिया गया. पुलिस ने जानकारी दी है कि वारदात मंगलवार रात करीब 3 बजे के आसपास की है. परिवार के लोग घर के बाहर सो रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है. हालाकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: चाकू गोदकर शख्स की हत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार