Rajasthan ATM Robbery: राजस्थान के अजमेर (Ajmer) जिले में एटीएम लूट (ATM Robbery ) का मामला सामने आया है. यहां के रुपनगढ़ थाना क्षेत्र में तीन नकाबपोश बदमाशों ने 8 लाख रुपये से भरी एटीएम मशीन को मात्र आठ मिनट में उखाड़ ले गए. चोरी की ये घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है, यह पूरी वारदात बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के एटीएम में लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई है. जिसमें तीन बदमाश एटीएम को लोहे की चैन से बांधकर गाड़ी के जरिए उखाड़ कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल बैंक प्रबंधन ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. वहीं अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें: 3000 रुपये के लिए दलित की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में तोड़ा दम
बता दें कि 3 दिन पहले भी इसी तरह की वारदात अराई थाना क्षेत्र में भी सामने आई थी. जहां 31 लाख से अधिक रुपये से भरा एटीएम उखाड़ कर बदमाश भाग गए थे.