Rajasthan Double Murder: राजस्थान के उदयपुर में हुए खौफनाक डबल मर्डर केस ( Double Murder case) में पुलिस ने एक तांत्रिक भालेश कुमार को गिरफ्तार (arrested) कर, इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है. आरोपी ने इस बर्बर हत्याकांड को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है. लेकिन, भालेश (Bhalesh) ने जिस तरीके से इस पूरी वारदात को अंजाम दिया उसे सुनकर पुलिसवाले भी हैरान रह गए.
ये भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: किचन में खून के धब्बे के बाद अब टाइल्स से मिले अहम सबूत...2 हफ्ते में आएगी रिपोर्ट!
बता दें कि उदयपुर के गोगुंदा थाना इलाके में केलाबावड़ी के जंगलों में 18 नवंबर को सरकारी टीचर राहुल मीणा और उसकी प्रेमिका सोनू कुंवर का शव निर्वस्त्र मिला था. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने करीब 50 जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और लगभग 200 लोगों से पूछताछ की, और जांच में मिले सबूतों के आधार पर तांत्रिक भालेश को गिरफ्तार किया. जिसने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, तांत्रिक भालेश कुमार पिछले 7-8 साल से भादवी गुड़ा स्थित भावजी मंदिर में रहकर लोगों के दुख दूर करने के लिए ताबीज देता था. सोनू कुंवर और राहुल मीणा और उनके परिवारवाले भी इस मंदिर में आते-जाते रहते हैं. मंदिर के दर्शन के दौरान ही राहुल और सोनू की दोस्ती हुई और अफेयर शुरू हो गया. दोनों भालेश के भी संपर्क में थे.
हालांकि, दोनों पहले से शादी-शुदा थे. इसी वजह से राहुल का अपनी पत्नी संग आए दिन झगड़ा होने लगा. जिसके बाद राहुल की पत्नी ने भी तांत्रिक भालेश से मदद मांगी और भालेश ने राहुल के अवैध संबंध के बारे में उसे बता दिया. जिससे नाराज होकर राहुल और सोनू ने तांत्रिक को बदनाम करने की धमकी दी. जिसके बाद भक्तों के बीच अपनी छवि खराब होने और अपने पाखंड का पोल खुलने के डर से भालेश ने उन दोनों को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
पुलिस के मुताबिक, भालेश ने 50 फेवीक्विक के पाउच खरीदे और उनके लिक्विड को एक ही बोतल में भर लिया. 15 नवंबर की शाम किसी टोटके के बहाने से राहुल और सोनू को बुलाया और एकांत जगह पर ले गया. कुछ देर बाद उसने वहां से जाने का नाटक किया, जिसके बाद राहुल और सोनू शारीरिक संबंध बनाने लगे, तभी वो वहां आ गया और उसने फेवीक्विक से भरी बोतल दोनों के ऊपर उड़ेल दी. जब तक वो कुछ समझ पाते दोनों बुरी तरह चिपक गए थे, और इसी दौरान आरोपी भालेश ने चाकू और पत्थरों से दोनों को बुरी तरह पीटा, उनके प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया और दोनों की हत्या कर वहां से निकल गया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है.