राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में गैंगवार (gangwar) के चलते दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक माता का थान थाना इलाके में आपसी रंजिश के चलते बजरी माफिया एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू हुए और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) की. इस दौरान सड़क पर कार को ट्रक और ट्रोले से कुचलने की भी कोशिश की गई. घटना की वीडियो भी सामने आया है जिसमें कार सवार अपनी जान बचाकर भागते हुए दिखाई दिया लेकिन तभी उसे दूसरी गैंग के बदमाश दबोच लेते हैं.
ताबड़तोड़ फायरिंग की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं. घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए रास्ता जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.