Gangster Sandeep Bishnoi : राजस्थान (Rajasthan) के नागौर (Nagaur) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां गैंगस्टर संदीप बिश्नोई (Gangster Sandeep Bishnoi) उर्फ सेठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गैंगस्टर संदीप बिश्नोई यहां एक केस में गवाही देने पहुंचे थे. इस दौरान अपराधियों ने नागौर कोर्ट के बाहर घटना को अंजम दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेड भी सामने आ चुका है. इस सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में बदामाश संदीप की हत्या करने के बाद बंदूक लहराते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MIG-21 Retire: वायुसेना से हटेंगे 1963 से सेवा दे रहे मिग-21 विमान, जानें क्यों कहा जाता है उड़ता ताबूत ?
उधर, घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर वारदात की जांच कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को गैंगवॉर की आशंका है. वहीं, पुलिस ने जानकारी दी है कि संदीप को सुनवाई के लिए नागौर कोर्ट लाया गया था. इसी दौरान कार सवार बदमाशों ने 9 राउंड फायरिंग की जिससे गैंगस्टर की मौके पर मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक सभी शूटर ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो में आए थे.
ये भी पढ़ें: Chandigarh MMS Scandal: जांच के लिए बनी 3 महिलाओं की SIT, मामले में अबतक 3 गिरफ्तार