राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में शनिवार देर रात को सरकारी हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं (Students) ने बारिश के बीच विरोध प्रदर्शन (Protest) किया. दरअसल, राजधानी में एक लड़की के साथ बदसलूकी (misbehavior) का मामला सामने आया है, आरोप है कि उसके साथ छेड़खानी की गई और मारपीट के दौरान कपड़े भी फाड़ दिए गए. इस दौरान वह चोटिल भी हो गई.
ये भी पढ़ें : UP NEWS: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ा हादसा, बारिश के दौरान धंसी जमीन- देखिए वीडियो
जब मामला सामने आया तो छात्रावास में रहने वाली बाकी स्टूडेंट्स का गुस्सा मनचलों के खिलाफ फूट पड़ा. देर रात छात्राओं ने बारिश के बीच विरोध प्रदर्शन किया. लड़कियों के विरोध प्रदर्शन से जुड़ा वीडियो सामने आया है जिसमें प्रशासन छात्राओं को सड़क से हटाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वो टस से मस नहीं हो रही हैं. दरअसल उनके इस प्रदर्शन की वजह से बारिश के बीच सड़क जाम हो गई.
बारिश में भींगते, नारेबाजी करते इन लड़कियों की मांग है कि जल्द से जल्द मनचलों पर कार्रवाई की जाए. जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन करने वाली लड़कियां प्रेम नगर इलाके के एक छात्रावास की हैं.
ये भी पढ़ें : Viral Video: दशहरे में खरीदी नई कार, सोसाइटी के दोपहिया वाहनों की आई शामत
इस मामले के सामने आने के मात्र 16 घंटे पहले सीएम गहलोत ने महिला सुरक्षा पर बयान दिया था. उन्होने कहा था कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित है और अपराधों की दृष्टि से सूबा पहले पायदान पर नहीं है. ऐसे में राज्य सरकार के दावे पर अब सवाल उठने लगे हैं.