Rajasthan: राजस्थान के अलवर (Alwar) में मंदिर (temple) पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाने का मामला सामने आया है. यहां 300 साल पुराने मंदिर पर सरकार ने बुलडोजर चलवाया है. 300 साल पुराना शिवलिंग (Shivling) ड्रील से तोड़ा गया. खबर है कि अलवर जिले के राजगढ़ (Rajgarh Master Plan) में मास्टर प्लान के नाम पर प्राचीन भवनों, दुकानों पर बुलडोजर चलवा दिया गया. बुलडोजर की कार्रवाई से राजगढ़ कस्बे का मुख्य मार्ग खंडहर में तब्दील हो गया. भवनों व दुकानों को बिना किसी मुआवजे के मास्टर प्लान का हवाला देकर ध्वस्त कर दिया. लोगों का आरोप है कि विकास के नाम पर साजिश के तहत मंदिर तोड़े गए हैं.
उधर कांग्रेस विधायक का वीडियो सामने आया है जिसमें जौहरी लाल मीणा ये कहते नजर आ रहे हैं कि कांग्रेस का बोर्ड होता तो बुलडोजर नहीं चलता. दरअसल, अलवर के राजगढ़ में फिलहाल BJP का बोर्ड है. इस मामले में हिन्दू संगठनों ने शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Karauli Communal Violence: करौली में सांप्रदायिक हिंसा के पीछे साजिश? वीडियो में हुआ खुलासा!
हालांकि अलवर में हुई इस कार्रवाई के बाद बीजेपी राजस्थान की गहलोत सरकार पर बरस रही है. भाजपा का कहना है कि अलवर में 300 साल पुराना शिव मंदिर तोड़ना राजस्थान की कांग्रेस सरकार धर्मविरोधी मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि करौली और जहांगीरपुरी पर आँसू बहाने वाली कांग्रेस हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने से पीछे नहीं हटेगी. साथ ही कहा कि ये ही कांग्रेस पार्टी का सेकुलरिज्म है'.