Rajasthan: राजस्थान के कोटा जिले में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां बरात ले जा रही एक कार (car) अनियंत्रित होकर कोटा (Kota) के नयापुरा पुलिया से चंबल नदी में (Chabmal River) गिर गई. इस हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत (Nine people died) हो गई. मारे गए लोगों में दूल्हा भी शामिल है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 9 शवों को नदी निकाला.
पुलिस के मुताबिक कार में मौजूद लोग बरात लेकर उज्जैन जा रहे थे. लेकिन रास्ते में कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. कोटा पुलिस ने बताया कि 7 शवों को गाड़ी से और 2 शवों को रेस्क्यू टीम ने पानी से बरामद किया है. फिलहाल क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया है. वहीं पुलिस ने मृतकों की शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए MBS अस्पताल दिया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार हादसे पर अफसोस प्रकट किया और हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया है.
ये भी पढ़ें : Live TV पर पुतिन के समर्थक पर पत्रकार ने जड़े घूसे, कर दिया लहूलुहान