1-राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में बहाल हुई इंटरनेट सेवा, हिंसा के बाद हुई थी बंद
राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में इंटरनेट सेवा (Internet Service) को बहाल कर दिया गया है. दो मई को हुई हिंसा के बाद से इंटरनेट बैन करने के आदेश जारी किए गए थे. इसके बाद लगातार छह दिन से इंटरनेट सेवाएं बाधित रहीं. सूत्रों के मुताबिक हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान या आदेश तो नहीं आया है.
2-जिसे मान रही थी मददगार: जिसे दिल्ली पुलिस मान रही थी मददगार, वो निकला मास्टरमाइंड
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri Viloncs) में हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा को लेकर एक नया खुलासा हुआ है. जिस तबरेज को पुलिस मददगार समझ रही थी वो सख्स जहांगीरपुरी हिंसा का कथित मुख्य साजिशकर्ता निकला है. तबरेज समेत तीन और आरोपियों को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को गिरफ्तार किया.
3-ज्ञानवापी मामला: हिन्दू पक्ष की 5 वादी में से एक कल वापस लेंगी अपना केस
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद केस (Gyanvapi Masjid case) में नया मामला सामने आया है. इस मामले में 5 वादी में से एक वादी राखी सिंह (Rakhi Singh) सोमवार को अपना केस वापस लेंगी. वहीं हालांकि हिन्दू पक्ष का कहना है कि बाकी 4 वादी अपने रुख पर कायम हैं और वो केस चलाएंगी.
4-पालघर में स्टील फैक्ट्री के कर्मचारियों पर भीड़ का हमला, 19 पुलिसवाले घायल
पालघर (Palghar) की एक स्टील फैक्ट्री के कर्मचारियों पर मजदूर संघ के करीब 100 लोगों ने हमला कर दिया. इस हिंसक झड़प में 19 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. झड़प के बाद पुलिस ने इस मामले में 27 लोगों को गिरफ्तार किया है.
5- BJP सांसद ने कहा, CM गहलोत ने खोया मानसिक संतुलन, अब दें इस्तीफा
बीजेपी के राज्यसभा सांसद राम कुमार वर्मा ने रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि गहलोत कह रहे हैं कि बीजेपी-आरएसएस महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए दंगे करवा रही है, इससे पता लगता है कि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है.
ये भी पढ़ें-Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी विवाद में नया मोड़, मंदिर पक्ष की वादी राखी सिंह वापस लेंगी मुकदमा
6-यूक्रेन के स्कूल पर रूस की भीषण बमबारी, 60 लोगों के मारे जाने की आशंका
पूर्वी यूक्रेन (East Ukraine) के लुहांस्क में एक स्कूल पर रूसी सेना (Russia Army) ने भीषण बमबारी की है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक गवर्नर ने इस बमबारी में 60 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक गर्वनर ने बताया कि जिस स्कूल को निशाना बनया गया, उसमें आम नागरिकों ने शरण ले रखी थी.
7- 'कराची यूनिवर्सिटी में हमले के बाद पाक से उठा चीन का भरोसा'
कराची यूनिवर्सिटी में पिछले दिनों बुर्काधारी महिला के आत्मघाती धमाके के बाद चीन का पाकिस्तान (Pakistan) से भरोसा उठ गया है. ये बात पाकिस्तान की सुरक्षा मामलों की संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है. बता दें कि हमले में तीन चीनी मूल के शिक्षकों समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी.
8-मुश्किल में Maruti, Hyundai और Tata, अब इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और टोयोटा ग्रुप की अन्य कंपनियों ने निवेश को लेकर बड़ी जानकारी दी, उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में इस्तेमाल होने वाले डिवाइस के लोकल लेवल पर प्रोडेक्शन के लिए वो कर्नाटक में 4800 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी.
9- चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले पृथ्वी शॉ हुए अस्पताल में भर्ती
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ (CSK) मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ तेज बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती है. शॉ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने बीमार होने की पुष्टि की है.
10-विवेक का अक्षय कुमार पर निशाना, बोले- 'मजबूरी में कश्मीर फाइल्स को सपोर्ट किया'
विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि उन्हें द कश्मीर फाइल्स के लिए उन्हें बॉलीवुड से सपोर्ट नहीं मिला. विवेक ने आगे कहा कि अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ फ्लॉप हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें मजबूरी में फिल्म की तारीफ की. बता दें कि कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी ये फिल्म काफी चर्चाओं में रही.
ये भी पढ़ें-दिन की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें