Rajasthan officer Pooja Meena Allegations: राजस्थान के चर्चित IAS अफसर पवन अरोड़ा (IAS Officer Pawan Arora) पर कमिश्नर पूजा मीणा (Pooja Meena) ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पूजा मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अरोड़ा सेक्स रैकेट चलाते हैं और उन्हें टॉर्चर भी करते हैं.
मीणा के आरोपों के बाद राजस्थान की अफसरशाही में हड़कंप मच गया है. अमर उजाला की खबर के मुताबिक- पूजा मीणा ने शहरी निकाय मंत्री शांति धारीवाल (Urban Body Minister Shanti Dhariwal) को भी घेरे में लिया और कहा कि वही पवन अरोड़ा को संरक्षण दे रहे हैं. वहीं, IAS अरोड़ा ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
पूजा मीणा राजस्थान प्रशासनिक सेवा यानी RAS अफसर हैं. मीणा झालावाड़ जिले की नगर परिषद कमिश्नर थीं. वहां से तबादले के बाद वे अवेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर (APO) हैं, उन्हें नई नियुक्ति नहीं दी गई है. बात करें पवन अरोड़ा की तो वे शहरी निकाय विभाग (DLB) के डायरेक्टर रह चुके हैं. मौजूदा वक्त में वे राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर हैं.
ये भी देखें- Namra Qadir: 'शातिर' यूट्यूबर नामरा कादिर पुलिस की गिरफ्त में, लाखों की ठगी का है आरोप