राजस्थान में एक अजब-गजब लव स्टोरी (Rajasthan Love Story) लोगों को हैरान और परेशान कर रही है. दरअसल यहां एक दामाद अपनी सास को लेकर भी फरार है और पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. बताया जा रहा है कि सिरोही (Sirohi) जिले में एक 27 साल के दामाद को उसकी 42 साल की सास से प्यार हो गया और फिर दोनों घर से भाग गए. अब घर पर दो बच्चे अपने पिता और नानी का इंतजार कर रहे हैं.
वहीं मामले में पुलिस के बयान ने लोगों को और भी हैरत में डाल दिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों का पहले से लव अफेयर चल रहा था और अपने प्यार की घर में एंट्री कराने के लिए महिला ने उसकी शादी अपनी बेटी से करा दी थी, जिससे उसके दो बच्चे भी हैं.
यहां भी क्लिक करें: Shraddha murder case: आरी से काटा गया था श्रद्धा की हड्डियों को, पोस्टमॉर्टम एनालिसिस में हुआ खुलासा