राजस्थान (Rajasthan) में एक महिला ने अंधविश्वास में अंधी होकर अपनी बेटी की बलि (Sacrifice in Superstition) दे दी. आरोप है कि महिला ने अपने बड़े बेटे की जान बचाने के लिए 12 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या (Mother killed daughter in Superstition) कर दी. आरोपी महिला रेखा हाड़ा के खिलाफ उसके पति शिवराज ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसे सपना आता था कि बड़े बेटे को बचाना है तो किसी एक की बलि देनी होगी. इसके बाद महिला ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया.
Up News: शाहरुख ने पहले सलमान के साथ की मारपीट और फिर कर दी फायरिंग...Video Viral
पुत्र मोह ने बनाया बेटी का कातिल
ये पूरा मामला बारां (Baran) जिले के अंता कस्बे का है. पुलिस ने बताया कि रेखा अपने पति और तीन बच्चों के साथ रहती है. आरोपी महिला के बडे बेटे निकेन्द्र के दिल में छेद है. पुलिस को जांच में पता चला कि महिला अपने बडे बेटे से ही ज्यादा प्यार करती है. आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसे सपना आया था के परिवार के लोगों की बलि देने से बेटा ठीक हो जाएगा. बेटी की हत्या करने वाली मां मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है.
Kerala: पालतू कुत्ते को खाना खिलाने में देरी पर भाई ने भाई को पीट-पीटकर मार डाला