राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य को 19 नए जिलों की सौगात दी है. विधानसभा में शुक्रवार को बजट बहस का जवाब देते हुए सीएम गहलोत ने इसका ऐलान किया है. इससे पहले राजस्थान में 31 जिले थे. लेकिन अब यहां 50 जिले हो जाएंगे. इसी तरह से राजस्थान में मंडलों की तादाद 7 से बढ़कर 10 हो गई है.
ये भी पढ़ें: बिना कांग्रेस के ममता बनर्जी और अखिलेश यादव ने बनाया नया मोर्चा
राजस्थान की राजधानी जयपुर को चार जिलों में बांटा गया है. इसमें जयपुर उत्तर और दक्षिण में बांटा गया है. इसके साथ ही इसमें दूदू और कोटपूतली नाम के दो और जिले बनाए गए हैं. इन नए जिलों और जरूरतों की अपूर्ति के लिए 2,000 करोड़ के बजट का भी प्रावधान घोषित किया गया है.
राजस्थान में जिन नए जिलों की घोषणा की गई है. उनमें अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगानगर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, केकड़ी, जोधपुर उत्तर, जोधपुर पूर्व, कोटपूतली, खेरतल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचौर, शाहपुरा हैं. वहीं तीन नए संभागों में सीकर, पाली और बांसवाड़ा शामिल हैं.