Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मान सिंह (sawai mansingh hospital) अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद करीब 18 लोगों के आँख की रोशनी (lost vision after cataract surgery) चली गई. सभी पीड़ितों को पिछले महीने ही एसएमएस सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां इनका कैटेरेक्ट का ऑपरेशन किया गया था. गौरतलब है कि इसमें से अधिकांश लोगों का ऑपरेशन राज्य सरकार की 'चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना' (chiranjeevi health plan) के तहत हुआ था. मालूम हो कि 'चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना' अशोक गहलोत सरकार की सबसे पसंदीदा योजनाओं में से एक है.
Delhi rain: दिल्ली में इंडिया गेट के पास धंस गई सड़क, लगातार हो रही बारिश से हाल बेहाल! VIDEO
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार कुछ मरीजों को ऑपरेशन के बाद आंखों मे तेज दर्द और जलन की शिकायत हुई जिसके बाद वो दोबारा अस्पताल पहुंचे जहां उन्हें दोबारा भर्ती कर लिया गया. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उनका तीन बार ऑपरेशन किया गया. जब दो हफ्ते बाद भी लोगों के आँखों की रोशनी वापस नहीं आई तब लोगों ने सामने आकर अपनी आपबीती सुनाई. वहीं इस मामले पर राज्य सरकार (Rajasthan sarkar) में स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा (health minister parsadi lal meena) ने कहा कि इस मामले में डॉक्टर्स की ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई है.