Rajasthan: यह तस्वीर देखिए...धक्का एंबुलेंस (Ambulance) में नहीं बल्कि सरकार और सिस्टम को लगाया जा रहा है. जी हां...राजस्थान के बांसवाड़ा (Banswara) में एंबुलेंस में डीजल (diesel) नहीं होने की वजह से एक मरीज की जान चली गई. दरअसल, मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस का रास्ते में डीजल खत्म हो गया था. ड्राइवर ने मरीज के परिजनों से डीजल मंगवाया, लेकिन फिर भी एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई. मरीज के बेटी-दामाद ने एंबुलेंस को एक किलोमीटर तक धक्का भी दिया...और फिर मरीज की तड़प-तड़पकर मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: UP NEWS: कलयुगी बेटे ने मां को पटक-पटककर पीटा, वायरल हुआ Video
मृतक के परिजनों का कहना है कि सरकार की लापरवाही के कारण आज हमारे परिवार के सदस्य की जान चली गई. अब स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. राजस्थान सरकार में मंत्री पीएस खाचरियावास ने कहा कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.