सोशल मीडिया (Social Media) पर राजस्थान (Rajasthan) के बीजेपी सांसद सीपी जोशी (BJP MP CP Joshi)का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी सासंद (BJP MP) एक कर्मचारी को सरेआम थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. दरअसल, मामला मंगलवार शाम को प्रतापगढ़ जिला (Pratapgarh District ) अफीम कार्यालय (Opium Office) का है. यहां अफीम लाइसेंस वितरण (Opium License Distribution)के दौरान बीजेपी सांसद सीपी जोशी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया.
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution: दिल्लीवासियों की सांसों पर प्रदूषण का पहरा! कई इलाकों में रियल टाइम AQI 500 के पार
जानकारी के मुताबिक, कुछ किसानों ने अफीम कार्यालय में नामांतरण लाइसेंस विरतण के दौरान वसूली की शिकायत सांसद सीपी जोशी से की थी. शिकायत मिलने के बाद सीपी जोशी अफीम कार्यालय पहुंच गए. इस दौरान कार्यालय अधिकारियों, किसानों और समर्थकों से पूरा भरा हुआ था, तभी वसूली पर बात करते समय सांसद सीपी जोशी ने उस कर्मचारी को बुलवाया जिसपर पैसे लेने का आरोप था.
ये भी पढ़ें : Bihar News: आ रही थी ट्रेन और बच्चों संग रेलवे ट्रैक पर लेट गई महिला, ऐसे बची जान
बता दें, डेली वेजेज पर काम करने वाले कर्मचारी भंवर सिंह से पूछा गया कि कितने पैसे ले रहे हो तो उसने कहा पांच हजार रुपये. बस फिर क्या था? इतना सुनते ही सांसद अपना आपा खो बैठे और कर्मचारी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इसी पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.