राजस्थान (Rajasthan) के शहर जालोर (Jalor) के चर्चित सुराणा में मृतक इन्द्र मेघवाल के पिता देवाराम मेघवाल के परिवार (Dalit Family) पर जानलेवा हमला हुआ. पुलिस रिपोर्ट में पीड़ित मोटाराम मेघवाल ने बताया कि रास्ते में जाते समय डुंगर सिंह और जालम सिंह नामक के दो लोगों ने उनपर हमला कर दिया जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके पैर और सिर में गंभीर चोटें आई है.
धारा 307 और SC-ST एक्ट की धाराओं में केस दर्ज
जालोर पुलिस ने ट्वीट कर घटना को लेकर बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 307 और SC-ST एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पीड़ित मोटाराम का मेडिकल कराया गया है और एक आरोपी को पकड़ लिया गया है. हमले में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जालोर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद जालोर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने घायलों से मिलकर उनका बयान लिया. पीड़ित पक्ष की ओर से सायला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. बताया जा रहा है कि पुराने जमीनी विवाद को लेकर उनके परिवार पर यह हमला किया गया है.
ये भी पढ़ें: Patna Protest: पटना में शिक्षक बहाली को लेकर बवाल, पुलिस ने छात्रों पर किया लाठीचार्ज
जालोर में क्या हुआ था ?
जालोर में 9 साल के एक बच्चे ने जब स्कूल के मटके को पानी पीने के लिए छुआ, तो उसे स्कूल टीचर ने इतना पीटा कि उसकी कान की नस फट गई. बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत गई. वहीं स्कूल प्रशासन का दावा है कि किसी भी बच्चे को पानी पीने से नहीं रोका गया था, बल्कि एक झगड़े के बाद शिक्षक ने हाथ उठाया था.