Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar) प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के खिलाफ राजस्थान के उदयपुर में मामला दर्ज किया गया है. धीरेंद्र शास्त्री पर ये मामला कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने और भावनाओं को आहत करने के आरोप में दर्ज किया गया है.
उदयपुर के अडिश्नल सुपरिटेंडेंट ऑफ इंडिया चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि उदयपुर के गांधी मैदान में एक 'धर्म सभा' कार्यक्रम में कथित भड़काऊ भाषण को लेकर हाथीपोल थाने में मामला दर्ज किया गया है.
कार्यक्रम में शास्त्री ने कथित तौर पर कहा था, 'कुंभलगढ़ में 100 हरे झंडे हैं, जिन्हें भगवा से बदला जाना है. यह भगवा का देश है न कि 'हरा' का.
उदयपुर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए धर्म के आधार पर द्वेष को बढ़ावा देने आरोप में शास्त्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए के तहत मामला दर्ज किया.
उदयपुर के केलवाड़ा इलाके में पांच लोगों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब उन्होंने कुंभलगढ़ में एक धार्मिक स्थान पर झंडे हटाने और उनकी जगह भगवा झंडे लगाने की कोशिश की.
ये भी देखें- Bageshwar Dham: फिर विवादों में बागेश्वर धाम, अब धीरेन्द्र शास्त्री के भाई पर लगा संगीन आरोप