Sikar Road Accident : राजस्थान (Rajsthan) के सीकर (Sikar) जिले में एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. यहां के फतेहपुर क्षेत्र में ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई. जिसमें चार लोगों की मौत (four people died) हो गई. हादसा बुधवार सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक फतेहपुर-सालासर हाइवे (Fatehpur-Salasar Highway) पर मरडाटू बस स्टैंड के पास ट्रक और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक कार और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक कुछ दूर तक कार को घसीटता ले गया था. कार सवार चारों मृतक जोधपुर के रहने वाले थे. हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इस हादसे के शिकार मृतकों की पहचान तेजाराम सिहाग (27) निवासी- बुड़किया जोधपुर, शाहरुख खान (24) निवासी-कालिया डक्का हरिजन बस्ती खांडा फलसा जोधपुर, राजू रियाज खान (34) निवासी- मियां चौक माइला बास खांडा जोधपुर और रेवतराम चौधरी (28) निवासी- बुडकिया तहसील भोपालगढ़, जोधपुर के रूप में हुई है.