Rajasthan News: सातवीं बेटी को अस्पताल में छोड़ा और लिखा- बेटी को पाल लो, तुम्हारा एहसान होगा...

Updated : May 26, 2023 15:24
|
Editorji News Desk

बेटियों के लेकर सरकार की ओर से भले ही सकारात्मक पहल की जा रही हो, लेकिन समाज में बेटियां आज भी बोझ ही समझी जा रही हैं. शायद यही वजह रही कि राजस्थान के भरतपुर में एक महिला अपनी नवजात बेटी को अस्पताल में ही छोड़कर चली गई.  साथ में उसने एक खत भी छोड़ा, जिसे पढ़कर समाज में बेटियों के प्रति सोच सामने आ गई. महिला ने लिखा कि 'मुझ पर 6 लड़की हो गई हैं, मेरी सास परेशान करती है, इसलिए यह कदम उठाया है, मेरी बेटी को पाल लो, तुम्हारा एहसान होगा, मुझे माफ कर दो''. फिलहाल यह नवजात अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

लावारिस नवजात से पास रखे इस खत को जिसने भी पढ़ा उसका कलेज फट गया. आजतक में छपी खबर के मुताबिक राजस्थान के भरतपुर स्थित जनाना (महिला) अस्पताल के परिसर में रामवीर नामक व्यक्ति को नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी. रामवीर ने पास जाकर देखा तो कपड़े से लिपटी हुई एक नवजात जमीन पर पड़ी रो रही थी. नवजात के पास एक खत भी रखा था. रामवीर अस्पताल के अंदर पहुंचा और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों से मिल सारी बात बताई.

डॉक्टरों ने तत्काल बच्ची को एडमिट कर उसका इलाज शुरू कर दिया.साथ ही अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर बाल कल्याण समिति के सदस्य भी वहां पहुंचे और रामवीर से पूरी बात जानी. अब बच्ची की मां का पता लगाया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की जन्म तीन दिन पहले ही हुआ है.

भरतपुर जनाना अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमांशु गोयल ने कहा कि अस्पताल परिसर में नवजात बालिका लावारिस हालत में मिली है. ऐसा लग रहा है कि उसकी मां ही उसे छोड़कर गई है.फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है. 

नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी

नवजात के पास से जो लेटर (कागज) मिला था उस पर लिखा हुआ था, ''मुझ पर है 6 लड़की हो गई हैं, मेरी सास परेशान करती है, इसलिए यह कदम उठाया है, मेरी बेटी को पाल लो, तुम्हारा एहसान होगा, मुझे माफ कर दो.'' 

rajasthan hospitalBharatpur

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?