राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) से एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा हैं, जिसे देखकर आपका भी दिल दहल सकता है. दरअसल, इस वीडियो में प्रॉपर्टी डीलर (property dealer)
को सरेराह बेरहमी से पीटा जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 5-6 नकाबपोश एक गाड़ी पर लाठियों से हमला कर रहे हैं. ये सारी वारदात पास में लगे CCTV में कैद हो गयी.
ये भी पढ़ें : Gujarat Election: कांग्रेस से इस्तीफा देने के एक दिन बाद बीजेपी में शामिल हुए विधायक भावेश कटारा
बता दें, नकाबपोश बदमाश न सिर्फ गाड़ी पर हमला करते हैं, बल्कि गाड़ी का दरवाजा खोल उसमें बैठे युवक को बाहर निकालते हैं और लाठियों से ताबड़तोड़ हमला करते हैं. बताया जा रहा है कि गाड़ी में बैठा युवक प्रॉपर्टी डीलर था.
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution: SC ने कहा- हर किसान को पराली जलाना बंद करने का नहीं दे सकते आदेश, तुरंत सुनवाई से इनकार
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं और गालियां भी दे रहे हैं. इस दौरान वहां कई राहगीर भी मौजूद थे. कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया. फिलहाल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.