राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले में हिस्ट्री शीटर देवा गुर्जर (Deva Gurjar) के मर्डर के बाद कोटा में जमकर बवाल हुआ. मंगलवार को गैंगस्टर (gangster murder) के समर्थकों ने कोटा में उसकी हत्या और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मॉर्च्युरी के बाहर हंगामा किया.
भीड़ ने एम्बुलेंस को रोका और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही पुलिस पर पथराव किया. पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. वीडियो में दिख रहा है कि हिस्ट्री शीटर की हत्या से गुस्साए उसके समर्थकों को काबू करने के लिए पुलिस ने भी लाठियां चलाई और लोगों को खदेना शुरू किया. प्रदर्शनकारी यहीं नहीं रूके उन्होंने रोडवेज की बसों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी.
Rajasthan: मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बिजली न काटने का फरमान, भड़क उठी BJP
बता दें कि कोटा जिले के बोराबास गांव के रहने वाले देव गुर्जर पर सोमवार को हथियारों से लैस अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले के बाद गुर्जर को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उसे कोटा भेजा गया, जहां से एक अन्य अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : नवजात बेटी को हेलीकॉप्टर से घर लाया पिता...नवरात्र में कायम की मिसाल