राजस्थान (Rajasthan) का राजधानी जयपुर (Jaipur) में महिला से छेड़छाड़ (Molestation) की घटना के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों में ये विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत पथराव (Stone Pelting) तक पहुंच गई. पूरा मामला ब्रह्मपुरी थाना का है, जहां दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थर बरसाए गए. जानकारी के मुताबिक करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से पत्थरबाजी की गई, जिसमें कई गाड़ियों और घरों में लगे कांच क्षतिग्रस्त हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन हालात देख उसके भी हाथ-पांव फूल गए. हालांकि पुलिस किसी तरह हालात पर काबू पाई. कड़ी मशक्कत के बाद देर रात तक हालात सामान्य हो पाए.
इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, जम्मू के सिधरा इलाके में तीन आतंकियों को किया ढेर
जानकारी के मुताबिक पुलिस के आला अधिकारी भी देर रात तक इलाके में गश्त करते रहे. वहां हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. पत्थरबाजी के दौरान इलाके में फायरिंग की अफवाह भी उड़ी, लेकिन पुलिस इससे इनकार कर रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.