राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) में आवारा कुत्तों (stray dogs) की वजह से लोग दहशत में है. कल्याणपुरा थाना इलाके में एक आवारा कुत्ते ने 40 लोगों को एक घंटे के अंदर काटकर घायल कर दिया. सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड (emergency ward) में हो रहा है. दिलचस्प बात ये है कि एक साथ इतने लोगों के पहुंचने से अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड फुल हो गया.
ये भी पढ़ें : Heeraben Passes Away: भावुक मन, नम आंखों से मां हीराबेन को निहारते रहे मोदी, बड़े भाई को दी सांत्वना
जानकारी के मुताबिक, एक पागल कुत्ते ने एक के बाद एक करीब 40 लोगों को काटकर घायल कर दिया. इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल है. एक साथ इतने लोगों के अस्पताल आने से प्रबंधन सकते में आ गया. इस घटना की सूचना नगर परिषद को दे दी गई है. कुत्ते को पकड़ने के लिए दो टीमों को गठन किया गया है. जो शहर के अलग-अलग इलाकों से आवारा कुत्तों को पकड़ने की योजना बना रहा है.