Rajasthan news: राजस्थान (Rajasthan) में एक दलित युवती से रेप (Dalit girl raped) और हत्या कर कुएं में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि करौली (Karauli) जिले के नादौती थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय एक दलित युवती का शव कुएं में मिला.
उसकी पहचान टोडाभीम क्षेत्र के मोहनपुरा निवासी के तौर पर की गई है, जो बुधवार से लापता थी.इस मामले में परिजनों का कहना है कि उसको किडनैप करके कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार (Gang Rape) किया गया और फिर हत्या से पहले उस पर तेजाब फेंक दिया गया.
ये भी पढ़ें : Online loan: ऑनलाइन ऐप के झांसे में फंसा परिवार, बच्चों को दिया जहर, फांसी पर झूले पति-पत्नी
इस मामले में नादौती थानाधिकारी बाबूलाल ने कहा कि रात करीब 9 बजे हमें सूचना मिली कि भीलापाड़ा रोड स्थित एक कुएं में एक लड़की का शव है, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान आरती बैरवा निवासी के रूप में हुई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए हिंडौन के जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. आगे की जांच जारी है.
वहीं, इस घटना के विरोध में सांसद किरोड़ी लाल मीणा उस अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे हैं, जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है. इलाके में भारी पुलिस तैनात की गई है.
पीड़िता के परिजन मामले के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और 50 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने और आश्रिम को सरकारी नौकरी देने की भी मांग कर रहे हैं.