राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में निजी बस स्टॉप कालवी प्याऊ पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खड़ी बस में अचानक आग ( fire broke out in a parked bus) लग गई. उसके बाद बस में धमाके भी हुए. लेकिन बस स्टैंड पर खड़े यात्री उस समय दहशत में आ गए, जब लपटों से घिरी ये बस अपने आप चलने लगी.
ये भी पढ़ें : 104 YouTube चैनल, 5 ट्विटर हैंडल और 6 वेबसाइट के खिलाफ एक्शन, देश विरोधी मुहिम के आरोप
जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर लोगों ने बस को रोकने की कोशिश की. बस के आगे पत्थर भी फेंके गए, लेकिन लोगों की कोशिशें नाकाम रहीं. आखिरकार आग की लपटों में घिरी बस डिवाइडर से टकराकर रुक गई. मौके पर जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक बस पूरी तरह जलकर कबाड़ बन गई थी.