राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनूं में मनसा माता (mansa mata) की पहाड़ियों में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गयी है. इसमें 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है. मरनेवालों में 6 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. जबकि दुर्घटना में करीब 34 लोग घायल हुए हैं.इन्हें झुंझुनू और सीकर जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे. पुलिस के मुताबिक घटना मनसा माता मंदिर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर हुई.
Viral Video: जापानी राजदूत पर चढ़ गया बनारसी रंग, जमकर खाये गोलगप्पे-चाट, ट्वीट किया 'वाह बनारसी पान'
आपको बता दें कि मनसा मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर 9 दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर वहां श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे लोग मंदिर से वापस लौट रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर- ट्रॉली बिली के पोल से टकरा गई और फिर पलटी खाते हुए करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी.