Rajasthan News: नीट की तैयारी के लिए कोटा आए दो छात्रों ने रविवार को सुसाइड कर लिया. इसके साथ ही इस साल अब तक 23 मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए आए छात्रों ने सुसाइड किया है.
कोटा पुलिस के मुताबिक जवाहर नगर में कोचिंग सेंटर की नीट की तैयारी के लिए कोटा आए दो छात्रों ने रविवार को सुसाइड कर लिया. इसके साथ ही इस साल अब तक 23 मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए आए छात्रों ने सुसाइड किया है. इसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने 2 महीने तक कोचिंग सेंटर्स में टेस्ट लेने पर रोक लगा दी है.
कोटा पुलिस के मुताबिक जवाहर नगर में कोचिंग सेंटर की छठी मंजिल से कूदकर छात्र आविष्कार शंबाजी कासले ने जान दे दी. वो इंस्टीट्यूट टेस्ट देने गया था. टेस्ट के बाद उसने ये कदम उठाया. जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं एक दूसरा छात्र आदर्श राज ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.वो पिछले तीन साल से कोटा में रहकर तैयारी कर रहा था
कोटा के एडिशनल एसपी भगवत सिंह हिंगर के मुताबिक "एक छात्र NEET कोचिंग की तैयारी कर रहा था। उसकी बहन और चचेरी बहन उसके साथ रहती थी। आज उसने फांसी लगा ली और आत्महत्या कर ली। आज उसकी परीक्षा थी और उसकी बहन का कहना है कि उसके कम अंक आए थे।" . सुसाइड नोट अभी तक बरामद नहीं हुआ है, हम कमरे की जांच कर रहे हैं.
उन्होने कहा कि दिन में एक और आत्महत्या की भी सूचना मिली थी. इस छात्र की भी परीक्षा थी. परीक्षा के बाद, उसने इमारत की छठी मंजिल से छलांग लगा दी. हमलोग दोनों आत्महत्या मामलों की जांच कर रहे हैं