Rajasthan News: अजमेर जिले (Ajmer District) के ब्यावर में जमीन का विवाद ऐसा बढ़ा कि बुजुर्ग ने युवक पर गोली चला दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय (Rajkiya Amrit Kaur Chiktsalya) से हायर सेंटर रेफर करना पड़ा. बड़ी बात ये कि आरोपी और पीड़ित आपस में रिश्तेदार हैं.
पुलिस ने बताया कि ठीकराना गुजरान के रहने वाले हमीद उर्फ महबूब पुत्र मदन मेहरात का उनके बड़े पिता बाघा काठात से जमीन पर विवाद था. गुरुवार शाम दोनों की कहासुनी ऐसी बढ़ी कि बाघा ने हमीद पर गोली चला दी...
घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भतीजा हमीद बुजुर्ग ताऊ को ललकारता दिखाई दे रहा है. खेत में बहस के बीच हमीद बंदूकधारी ताऊ को बार बार ''चला गोली...चला गोली..' कहकर ललकारते दिखाई दे रहा है...
ललकार सुनकर ताऊ भतीजे को गोली मार देता है... भतीजे के शरीर में बुलेट धंस जाती है और वह बुरी तरह तड़पने लगता है...
ये भी देखें- Karnataka Police: भरे बाजार में सिरफिरे ने लहराई चाकू, पुलिस ने मारी गोली, Video वायरल