अजमेर के किशनगढ़ स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान में एक छात्रा का फोटो वायरल करने के आरोप में सुरक्षा अधिकारी को हिरासत में लिया गया है.
आरोप है कि यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी अफसर ने ही लड़की का फोटो दूसरे गार्ड के साथ शेयर किया जिसके बाद ये फोटो वायरल हुआ. अब सुरक्षा अधिकारी पर गाज गिरी है और उसे हिरासत में ले लिया गया है.
छात्रों ने इसकी शिकायत कुलपति से की थी. वो कुलपति के घर भी गए लेकिन जवाब नहीं मिला था. इस पर स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया.
इस दौरान कैंपस में खड़ी एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया और सिक्योरिटी अफसर के केबिन में तोड़फोड़ की गई थी.
Kota: कोटा के हॉस्टल में लगेंगे स्प्रिंग पंखे, छात्रों के बढ़ते आत्महत्या को देखते हुए कार्रवाई