Explosives Recovered in Rajasthan: राजस्थान के दौसा में 12 फरवरी को पीएम मोदी के दौरे से पहले भारी मात्रा में विस्फोटक (Explosives) बरामद किया गया है. गुरुवार को दौसा पुलिस ने भांकरी रोड पर ये कार्रवाई (Action) की और एक हजार किलो विस्फोटक जब्त की.
ये भी पढ़ें: LIC-Adani Group: अडानी समूह में निवेश को लेकर LIC ने कहा- टॉप मैनेजमेंट से बात कर आगे की योजना तय करेंगे
साथ ही इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है, और उसके पास से भफी 65 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं. प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि यह विस्फोटक अवैध खनन में इस्तेमाल किया जाना था. वहीं, पीएम के दौरे को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है.