Rajasthan Paper leak: राजस्थान टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण (Bhupendra Saran) पकड़ा गया है. पुलिस ने 25 हजार के इनामी भूपेंद्र को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: World Bank: मास्टरकार्ड के पूर्व CEO अजय बंगा होंगे वर्ल्ड बैंक के नए चीफ! US राष्ट्रपति ने किया नॉमिनेट
वो लंबे समय से फरार चल रहा था, पुलिस से छिपने के लिए भूपेंद्र जालोर, बीकानेर, बाड़मेर और अहमदाबाद भी गया था. भूपेंद्र 2011 में जीएनएम भर्ती पेपर आउट प्रकरण और 2022 में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में भी शामिल था. भूपेंद्र की गर्लफ्रेंड और पत्नी पहले ही गिरफ्तार हो चुकी हैं. इससे पहले बीते महीने पेपर लीक करने के आरोपी चार शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया था.