Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में एक अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर (attack on police team) लाठियों, चाकुओं से किए गए हमले में थानाधिकारी समेत 7 पुलिसकर्मी घायल (7 policemen injured) हो गए. पुलिस के मुताबिक हमले में घायल हुए सातों पुलिस कर्मियों का उदयपुर जिला अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. सातों की जान खतरे से बाहर है. पुलिस ने बताया कि उदयपुर के मांडवा थाना क्षेत्र में एक अपराधी के होने की सूचना मिली थी. यह अपराधी लूट, डकैती (loot and dacoity) के साथ साथ एक महीने पहले हुई वारदात में वांछित था.
दबिश के दौरान जैसे ही थानाधिकारी और उनकी टीम अपराधी के घर के नजदीक पहुंची तो अपराधियों ने घात लगाकर चारों तरफ से हमला कर दिया. हमलवारों ने पुलिस दल पर पथराव किया. इस दौरान उन्होंने लाठियों, चाकुओं से हमला किया और गोलीबारी की. अभी तक कोई भी अपराधी पकड़ा नहीं गया है. उदयपुर के पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम इलाके में अपराधियों की तलाश में जुटी है.