राजस्थान (Rajasthan) के नागौर जिले के रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक मंजर देखने को मिला. यहां दो बुजुर्ग भिखारी (elderly beggar) पर एक RPF जवान ने अपनी वर्दी का धौंस जमाया. दरअसल, ठंड के चलते दोनों बुजुर्ग स्टेशन में सो रहे थे. मगर आरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल ने सख्ती बरतते हुए उनके साथ बदसलूकी की.
एक बुजुर्ग को बालों से खींचते हुए दिखाई दिया. तो वहीं, दूसरे बुजुर्ग पर लातें चलाई. इस दौरान, जवान ने उनके साथ गाली गलौच भी की. बताया जा रहा है कि इनमें से एक बुजुर्ग ने तड़पते हुए दम भी तोड़ दिया.
लिहाजा, वायरल होती वीडियो और घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग हरकत में आया और उसने फौरी कार्रवाई करते हुए दोषी जवान को सस्पेंड किया. ये घटना बीती 19 जनवरी की रात की बताई जा रही है. इस संबंध में ब्लॉक कांग्रेस के संगठन महामंत्री मोहम्मद शफी (Mohammed Shafi) ने भी हत्या की शिकायत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें: वैक्सीन नहीं लेने के सौ बहाने, अधिकारियों को भी दे रहे धमकी... वीडियो देख हो जाएंगे लोटपोट