Rajasthan Twin Death: राजस्थान के बाड़मेर के रहनेवाले दो जुड़वा भाइयों (Twin Brother) की मौत ऐसे हुई कि प्रदेशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों दो अलग राज्यों में करीब 900 किलोमीटर दूरी पर थे, लेकिन दोनों की मौत (Death) एक ही दिन और एक ही तरीके से हुई जो हैरान करनेवाली है.
ये भी पढ़ें: Nepal Plane Crash: हादसे से ठीक पहले FB लाइव वीडियो में नजर आए कुछ आखिरी पल...'खुशी से मौत' तक का सफर
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, जुड़वा भाइयों में एक गुजरात के सूरत में एक टेक्सटाइल कंपनी में काम करता था, जिसकी छत से गिरने की वजह से मौत हो गई. वहीं दूसरा भाई राजस्थान के जयपुर में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था, और भाई की मौत की खबर सुनकर अपने बाड़मेर वाले घर आया...जहां पानी के टैंक में फिसलकर गिरने के कारण उसकी मौत हो गई. बीते गुरुवार को दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.