Rajasthan Unique Love Story: राजस्थान के सिरोही जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. नए साल से ऐन पहले दिन यहां 4 शादीशुदा बच्चों की उम्रदराज मां अपने 27 साल के दामाद के साथ भाग गई. जिस दामाद ने सास को भगाया, उसके भी 3 बच्चे हैं.
दामाद ने सास को भगाने से पहले ससुर को जमकर शराब भी पिलाई. यह पूरा घटनाक्रम सिरोही जिले के अनादरा थाना क्षेत्र के सियाकरा गांव का है. अनादरा थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि किसना की शादी मामावली गांव के नारायण पुत्र रूपा जोगी के साथ हुई थी. 30 दिसंबर 2022 को नारायण सियाकरा आया था.
यहां उसने ससुर रमेश और दामाद नारायण शराब पी और ससुर के नशे में होने का फायदा उठाकर वह सास को लेकर फरार हो गया.
ये भी देखें- UP NEWS: युवक को किन्नर से हुआ प्यार, मंदिर में फेरे लेकर बने 7 जन्मों के साथी