बीच सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर एक शख्स को डंडे से पीटने का ये वीडियो राजस्थान (Rajasthan) के रायसिंहनगर (Raisinghnagar) का है....और ये कारनामा करते दिख रहे व्यक्ति कांग्रेस के स्थानीय नेता (Congress Leader) अशोक रॉयल (Ashok Royal) हैं.
जो अपनी कार पर हल्की सी खरोंच आने पर इतना भड़क गए कि ना जगह देखी ना लोग. बस गाड़ी से उतरे, डिग्गी से डंडा निकाला और एक दूसरी कार के ड्राइवर पर टूट पड़े. घटना का वीडियो वायरल (Viral video) होने के बाद नेता जी के 'ताकत के नशे' की चौतरफा चर्चा हो रही है.
बताया जा रहा है कि सोमवार रात अशोक रॉयल रेलवे क्रॉसिंग की ओर जा रहे थे. इस दौरान फाटक बंद मिला और फाटक पर पहले से खड़ी एक कार के ड्राइवर ने गलती से बैक गियर लगा दिया..जिसकी वजह से नेता जी की कार पर खरोंच आ गई...फिर क्या उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने माफी मांग रहे ड्राइवर की एक ना सुनी और डंडा बरसाते रहे. हालांकि, अब पीड़ित ड्राइवर ने नेता जी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवा दिया है.