Rajasthan: राजस्थान के कई शहर पिछले कुछ दिनों से अशांत हैं. अब जोधपुर (Jodhpur) के बाद भीलवाड़ा (violence in Bhilwara) में तनाव पैदा हो गया है. शहर के सांगानेर में बुधवार रात दो युवकों पर हमले के बाद हालात खराब हो गए हैं. एक समुदाय के दो युवकों पर हमला हुआ, जिसके बाद उनकी बाइक में भी आग लगा दी गई. फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने कहा कि अभी तक दोनों युवकों पर हमले की वजह सामने नहीं आई है.
घटना से भड़के लोग भीलवाड़ा के सांगानेर इलाके में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद (internet shutdown) कर दी गई हैं, वहीं माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: Jodhpur Violence: जोधपुर हिंसा में अब तक 141 गिरफ्तार, 6 मई तक बढ़ा कर्फ्यू
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा है कि RSS और BJP करौली, जोधपुर और रामगढ़ में दंगे भड़काने की योजना बना रहे थी. CM गहलोत ने कहा कि हमने समय पर कार्रवाई की और उसकी वजह से केवल छोटी-छोटी घटनाएं हुईं. उन्होंने कहा कि हमने अपराधियों को गिरफ्तार किया है और किसी को नहीं छोड़ेंगे.
बता दें जोधपुर जिले में ईद के दिन हुए उपद्रव के मामले में अब तक 141 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. हिंसा को रोकने के लिए प्रशासन ने कर्फ्यू को 6 मई तक बढ़ा दिया है. इससे पहले अधिकारियों ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया था.