Rajnath Singh On Terrorism: 'घर में घुसकर मारेंगे' रक्षा मंत्री की पाकिस्तान को दो टूक

Updated : Apr 06, 2024 07:35
|
Editorji News Desk

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने गार्जियन की उस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें कहा गया है कि भारत सरकार ने अपनी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के जरिए पाकिस्तानी धरती पर 20 आतंकवादियों की हत्याएं कीं.

News18 को दिए एक इंटरव्यू में रक्षा मंत्री ने कहा कि 'अगर पाकिस्तान का कोई भी आतंकवादी भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा'.

पाकिस्तान को दो टूक 

राजनाथ सिंह ने कहा, "भारत हमेशा अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है... लेकिन अगर कोई भारत को बार-बार उकसाने की कोशिश करता है, भारत आता है और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश करता है, तो हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे."

दोबारा पूछे जाने पर रक्षा मंत्री ने दोहराया कि "अगर जरूरत पड़ी तो भारतीय सेनाएं पाकिस्तान में घुसकर खतरों को खत्म करेंगी. रिपोर्ट के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने चैनल से कहा, "अगर वे पाकिस्तान भाग जाते हैं, तो हम उन्हें मारने के लिए पाकिस्तान में घुसेंगे."

विदेश मंत्रालय ने रिपोर्ट को बताया झूठा 

इससे पहले, भारत सरकार ने यूके स्थित गार्जियन अखबार की रिपोर्ट में किए गए दावों का दृढ़ता से खंडन किया है कि नई दिल्ली ने अपनी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के माध्यम से 2020 से पाकिस्तानी धरती पर आतंकवादियों की हत्याएं की हैं.रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय ने रिपोर्ट को झूठा और दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी प्रचार बताया.इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर का भी हवाला दिया गया, जिन्होंने हाल ही में कहा था कि दूसरे देशों में लक्षित हत्याएं भारत सरकार की नीति नहीं है.

आपको बता दें कि  पाकिस्तान और भारत के अज्ञात खुफिया अधिकारियों का हवाला देते हुए, गार्जियन रिपोर्ट में दावा किया गया कि संयुक्त अरब अमीरात से संचालित भारतीय खुफिया स्लीपर सेल ने पाकिस्तान में आतंकवादियों की हत्याएं कीं. इसमें दावा किया गया कि 2019 के पुलवामा हमले के बाद से ऐसी 20 हत्याएं दर्ज की गई हैं.

एक भारतीय ख़ुफ़िया अधिकारी ने गार्जियन को बताया कि पुलवामा हमले ने भारत सरकार के भीतर यह डर पैदा कर दिया है कि पाकिस्तान में आतंकवादी समूह 2008 के मुंबई बम विस्फोटों जैसे हमलों को दोहराने की योजना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: शेयर बाजार के स्मार्ट खिलाड़ी हैं राहुल, जानिए किन स्टॉकों, म्यूचुअल फंड्स में किये निवेश

Rajnath Singh

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?