जम्मू (Jammu) के राजौरी जिले के बेहरोटे बुद्धल इलाके में शुक्रवार दोपहर को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी (Encounter In Rajouri) शुरू हो गई है. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने बुद्धल इलाके में घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया.
तलाशी अभियान के दौरान सेना और पुलिस की संयुक्त टीम जैसे ही संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, वैसे ही आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. शीर्ष अधिकारी ने आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी की पुष्टि की. सुरक्षाबलों ने आतंकियों की फायरिंग का जवाब दिया, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया है.