Top 10 News: भारतीय किसान यूनियन में दो फाड़, भारत ने थॉमस कप जीतकर रचा इतिहास

Updated : May 15, 2022 18:12
|
Editorji News Desk

1- सोनिया का चिंतन शिविर में ऐलान, 'कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा'
राजस्थान के उदयपुर में चल रहे कांग्रेस (Congress) के चिंतन शिविर को रविवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने संबोधित किया. उन्होंने ऐलान किया कि पार्टी की तरफ से कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की जाएगी. ये यात्रा 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) से शुरू होगी.

2- चिंतिन शिविर में बोले राहुल गांधी, कांग्रेस के DNA में सबको बोलने का अधिकार
राजस्थान के उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर का रविवार को आखिरी दिन रहा. राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के डीएनए में सबको बोलने का अधिकार है.

3-भारतीय किसान यूनियन में दो फाड़, दूसरे संगठन ने राजेश सिंह चौहान को चुना अध्यक्ष
चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्य तिथि पर भारतीय किसान यूनियन में दो फाड़ हो गई है. जानकारी के मुताबिक राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) वाले गुट से कई नेता अलग गए हैं. भाकियू के नए संगठन भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने रविववार को राजेश सिंह चौहान को अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है.

ये भी 

4-राजस्थान : रेप मामले में मंत्री के बेटे को नहीं ढूंढ सकी दिल्ली पुलिस
राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी (Rohit Joshi) की मुश्किलें अब बढ़ती दिखाई दे रही है. दिल्ली पुलिस रेप केस में राजस्थान के मंत्री के आरोपी बेटे को गिरफ्तार करने जयपुर पहुंची. हालांकि दिल्ली पुलिस आरोपी रोहित को ढूंढने में नाकाम रही.

5- ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) में सर्वे का काम 80 फीसदी पूरा, 'हिंदू पक्ष बोला-हमारा दावा मजबूत हुआ
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद रविवार यानी 15 मई को ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) में लगातार दूसरे दिन सर्वे हुआ. इस बीच हिंदू पक्ष ने ये दावा किया है कि सर्वे में जो मिल रहा है, वो उनके पक्ष में है. 16 मई को लगातार तीसरे दिन भी सर्वे होगा.

ये भी पढ़ें- दिन भर की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

6-मुंडका अग्निकांड : बिल्डिंग का मालिक गिरफ्तार
दिल्ली के मुंडका अग्निकांड (Mundaka Fire) में रविवार को दिल्ली पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा को गिरफ्तार किया है. लाकड़ा हादसे के बाद से गायब चल रहा था. शुक्रवार को हुए हादसे में 27 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है, जिसमें 21 महिलाएं हैं.

7-मानिक साहा ने त्रिपुरा के CM पद की ली शपथ

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मानिक साहा (Manik Saha) न रविवार को त्रिपुरा के नए सीएम पद की शपथ ली. उन्होंने अगरतला स्थित राजभवन में मानिक ने राज्य का जिम्मा बतौर सीएम संभाला. बिप्लव देव के इस्तीफे के बाद उन्हें पार्टी ने नया सीएम बनाया है.

8- झुलसाती गर्मी और लू से जल्द मिलेगी राहत

दिल्ली समेत उत्तर भारत के लोगों को अगले एक-दो दिनों में लू (Heat Wave) और गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार 17 मई को हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जबकि हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तराखंड और गंगा के मैदानी इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है.

9-Thomas Cup में गोल्ड जीतकर भारत ने रचा इतिहास
भारत ने 73 सालों में पहली बार थॉमस कप जीतकर बैडमिंटन में नया इतिहास रच दिया. भारत ने फाइनल में पूर्व चैम्पियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराया. भारत ने इस बार कई मजबूत टीमों को हराकर पहली बार फाइनल में एंट्री की थी.

ये भी पढ़ें-Congress Chintan Shivir: कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर खत्म, जानें किस विषय पर हुई चर्चा

10-शादी के बाद पहली बार साथ दिखे Alia Bhatt-Ranbir Kapoor
रणबीर-आलिया को शादी के बाद उनकी पहली वन मंथ एनिवर्सरी पर एक साथ स्पॉट किया गया. इन दोनों को करण जौहर के नए रेस्टोरेंट 'नूमा इन कोलाबा' के बाहर देखा गया. दोनों की पिछले महीने 14 अप्रैल को शादी हुई थी.

Congressrakesh tikaitBKUThomas CupNaresh TikaitMundka Fire

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?