देशभर में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. भाई-बहन के इस पावन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी अपनी कलाई पर राखी बंधवाई. खास बात ये है कि इस बार पीएम ने अपने आवास पर पीएमओ (PMO) में काम करने वाले सफाई कर्मियों, ड्राइवर और माली की बेटियों से राखी बंधवाई.
इसे भी पढ़ें: IT Raid : बंगाल के बाद अब महाराष्ट्र में मिला 'धनकुबेर', IT रेड में 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति का खुलासा
प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधने वालों में सफाईकर्मी (Sweeper), माली (Gardener) और ड्राइवर (Driver) की बेटियां शामिल थीं. पीएमओ की ओर से प्रधानमंत्री के राखी बंधवाते हुए वीडियो शेयर किया गया है. पीएम ने राखी बंधवाने के बाद बच्चियों को आशीर्वाद (Blessing) दिया और उनके साथ काफी बातें भी कीं. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास में मौजूद लड़कियां और बच्चियां काफी खुश लग रही थीं.
इसे भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम के क्लब में युवती से छेड़छाड़ और मारपीट के बाद एक्शन में पुलिस, 6 गिरफ्तार
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा- आप सभी को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई. बता दें कि भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में सावन महीने की पूर्णिमा को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है.