Ram Mandir: अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में विराजे राम लला की नई तस्वीर सामने आई है जिसमें रामलला का चेहरा भी दिख रहा है. तस्वीर में रामलला के माथे पर तिलक है और मुख पर सौम्य मुद्रा के साथ भक्तों का मनमोह लेने वाली मुस्कान है. इससे पहले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चौथे दिन के अनुष्ठान में शुक्रवार को अरणी मंथन के माध्यम से अग्नि प्रकट की गई और इसके बाद अनुष्ठान शुरू हुआ. अनुष्ठान में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई इसके बाद दूसरे देवताओं की पूजा-अर्चना की गई
राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अनुष्ठान किए जा रहे हैं. इससे पहले बुधवार को कलश पूजन का आयोजन किया गया. राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों के अनुसार अनुष्ठान 21 जनवरी तक जारी रहेंगे और प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला की मूर्ति की 'प्राण प्रतिष्ठा' के लिए आवश्यक हर अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे.
121 'आचार्य' अनुष्ठान का संचालन कर रहे हैं. राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर एक बजे समाप्त होने की उम्मीद है.