Ram Navami Celebration: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पश्चिमी गोदावरी जिले (West Godavari District) में राम नवमी (Ram Navami) के दिन एक हादसा हो गया. यहां तनुकु मंडल के दुवा गांव में वेणुगोपाला स्वामी मंदिर (Venugopala Swamy Mandir) में रामनवमी का उत्सव था. इसी दौरान मंदिर के पंडाल में आग लग गई. बताया जा रहा है कि ऐसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ. जैसे ही आग लगी, वक्त रहते श्रद्धालुओं को बाहर निकाल लिया गया. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई.
आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया. मंदिर के आसपास के रास्तों को भी बंद कर दिया गया. वेणुगोपाला मंदिर में आग लगने की घटना सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर हुई. आग सिर्फ पंडाल तक ही सीमित रही जो मंदिर परिसर में था. इससे मंदिर की संपत्ति को भी कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा.
ये भी देखें- Navneet Rana : सिर पर भगवा गमछा... बुलेट की सवारी... जय श्री राम के नारे! नए अंदाज में दिखीं नवनीत