Ram Rahim video: रेप और हत्या (rape and murder) के मामले में दोषी पाए गए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख (Dera Sacha Sauda) गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim Singh) इन दिनों 40 दिन के पैरोल (Parole) पर जेल से बाहर है. हरियाणा की सुनरिया जेल से पैरोल पर बागपत के बरनावा आश्रम में आए राम रहीम ने आश्रम में पहली बार 5 साल बाद दिवाली मनाई. इस दौरान उसने दिवाली का म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया. 3.52 मिनट का ये वीडियो यूट्यूब पर ट्रैंड कर रहा है. बता दें कि साल 2017 में दोषी ठहराए गए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 20 साल की जेल की सजा मिली है. उसके परिवार द्वारा दायर एक आवेदन के बाद उसे पिछले सप्ताह पैरोल दी गई. पैरोल पर बाहर निकला राम रहीम अब तक दो बार ऑनलाइन सत्संग कर चुका है. सत्संग के दौरान बीजेपी के कई नेताओं की मौजूदगी को लेकर विपक्ष ने खट्टर सरकार पर आरोप भी लगाए.
World Dirtiest Man: नहीं रहा दुनिया का 'सबसे गंदा आदमी', नहाने के बाद हो गई मौत
पैरोल के दौरान राम रहीम ने पंजाबी म्यूजिक वीडियो रिलीज किया जो दिवाली के दिन उसके यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ. पंजाबी भाषा में लॉन्च किए गए 3 मिनट 52 सेकेंड के गाने में राम रहीम ने खुद ही एक्टिंग की है. ऑनलाइन संदेश देने के बाद जैसे ही ये गाना लांच किया गया, ये तेजी के साथ ट्रेंड कर गया. कुछ ही देर में इस गाने के लाखों व्यू आ गए. इस गाने में गुरमीत राम रहीम अपने गुरु शाह सतनाम सिंह की फोटो के साथ नजर आया. राम रहीम ने इसे अपना नया भजन कहा है. साथ ही इस गाने को कंपोज करने, एडिटिंग, म्यूजिक सहित सभी काम खुद ही करने का दावा किया है.
वीडियो में राम रहीम को दीया जलाते हुए घूमते हुए दिखाया गया है. उसके साथ दो सहयोगियों की क्लिप भी हैं. इसमें कहा जा रहा है, “लोग एक दिन दिवाली मनाते हैं, लेकिन आपको धन्यवाद हमारे लिए हर दिन दिवाली है."
दिवाली की रात राम रहीम ने यूपी आश्रम में भक्तों के सवालों के जवाब दिए. इसमें उसने जेल में अपनी 5 साल की सजा को रुहानी यात्रा का नाम दिया है. जेल में कट रही अपनी जिंदगी पर अपनी किताब को वह जल्द ही लॉन्च करने की बात कही. राम रहीम ने कहा कि नए गाने में उसने तेल और घी के साथ साथ पानी के दीप जलाए हैं. राम रहीम ने कहा कि छोटे बच्चों के लिए लोरी भी तैयार की है जो जल्द ही लॉन्च की जाएगी.