दुष्कर्म और हत्या के केस में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को हरियाणा सरकार ने 21 दिन की पैरोल (Furlough) दे दी है. राम रहीम सिरसा डेरे पर पुलिस की निगरानी में रहेगा. गुरमीत हरियाणा की रोहतक जेल में बंद है. 2017 के बाद से जेल में बंद डेरा प्रमुख को पहली बार जेल से छुट्टी मिली है. डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मां की बीमारी के चलते 21 दिन की पैरोल मिली है. 2 साध्वियों से दुष्कर्म में 10-10 साल और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.
बता दें राम रहीम को फरलो देने को लेकर कई चीजों से जोड़कर देखा जा रहा है. पंजाब में चुनाव हैं तो राम रहीम के बाहर आने के चलते चर्चाएं शुरू हो गई हैं. पंजाब के 23 जिलों में 300 बड़े डेरे हैं, जिनका सीधा दखल सूबे की राजनीति में है. ये डेरे पंजाब के माझा, मालवा और दोआबा क्षेत्र में अपना वर्चस्व रखते हैं. सिरसा डेरे में अनुयायियों का जुड़ना शुरू हो गया है.