Ramnavami violence: पिछले दिनों रामनवमी के मौके पर अलग-अलग राज्यों में हुई हिंसा के मामलों में पुलिस (Police action) ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र (Gujarat, Maharashtra, Madhya Pradesh) में अबतक करीब 130 लोगों की गिरफ्तारी (arrested) हुई है. खबर के मुताबिक मध्य प्रदेश में 84, गुजरात में 39 और मुंबई के आसपास इलाकों में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं मध्य प्रदेश में रामनवमी के दिन हिंसा फैलाने वालों के घरों पर जिला प्रशासन ने बुल्डोजर (Bulldozer) चला दिया है. आरोपियों के 50 घरों और दुकानों को ढहा दिया गया है. MP के खरगोन और सेंधवा में कर्फ्यू (Curfew) लागू है. दरअसल रविवार को हुई हिंसा में खरगोन SP सिद्धार्थ चौधरी समेत करीब 27 लोग घायल हो गए थे. इस हिंसा के बाद से ही शहर के ज्यादातर इलाके छावनी में तब्दील हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है.
यह भी पढ़ें: Communal Clashes: रामनवमी पर जल उठा पूरा देश... खतरे में कौन हिंदू, मजहबी एकता या सत्ताधारी?
रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा या जुलूस निकाले जाने के दौरान ये झड़पें हुई हैं. फिलहाल कई शहरों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं.