Rampur: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां (Azam Khan) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. अब जौहर ट्रस्ट (Jauhar Trust) द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल (Rampur Public School) के भवन का पट्टा सरकार द्वारा निरस्त किए जाने के बाद उसे खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. इसके लिए उन्हें 15 दिनों का मोहलत मिला है.
सरकार द्वारा अल्पसंख्यक विभाग को एक पत्र जारी हुआ है, जिसमें आजम खां के जौहर ट्रस्ट द्वारा अनियमितता के कारण उसका पट्टा निरस्त कर दिया गया है. इस मामले में जिलाधिकारी ने चार सदस्यीय एक समिति गठित की थी.
यह भी पढ़ें: Abdullah Azam: आजम खान के बाद बेटे अब्दुल्ला की भी विधायकी गई, स्वार सीट पर होगा उपचुनाव
बता दें रामपुर में जेल रोड स्थित जौहर शोध संस्थान के सरकारी भवन को तत्कालीन सपा सरकार ने आजम खां के जौहर ट्रस्ट को 100 रुपये वार्षिक के हिसाब से 99 साल के लिए पट्टे पर दिया था.