झारखंड के रांची से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. रांची के रहने वाले प्रेम गुप्ता ने साक्षी गुप्ता की शादी बड़े ही धूमधाम से की थी. लेकिन शादी के बाद से ही बेटी ससुराल परेशान थी, उसको लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. इसके बाद पिता ने बेटी को अपने घर लाने का फैसला किया. प्रेम गुप्ता बेटी को इस अंदाज़ में अपने घर वापस लाए कि सोशल मीडिया पर सब अब उनकी वाह वाह कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Telangana Election 2023: राहुल गांधी बोले- केसीआर चुनाव हारने वाले हैं, बीजेपी पर भी साधा निशाना
बेटी को वापस अपने घर लाने के लिए बैंड-बाजा और आतिशबाजी के साथ बारात निकाली. जिसने भी यह नजारा देखा वो देखता ही रह गया. बेटी के इस अनोखी विदाई की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.साक्षी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बताया वो बेहद खुशकिस्मत हैं कि उन्हें ऐसे माता-पिता मिले. इसके अलावा साक्षी के पिता प्रेम गुप्ता ने एक्स पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बेटी की शादी बहुत धूमधाम से की जाती है और यदि जीवनसाथी और परिवार गलत निकलता है या गलत काम करता है तो अपनी लडली बेटी को उसी आदर और सम्मान के साथ घर वापस लाना चाहिए. क्योंकि बेटियां बहुत अनमोल होती हैं. यह संदेश समाज में लोगों की सोच जरुर बदलेगा.